धुरकी: सदर पंचायत सचिवालय धुरकी मे आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन, जेएमएम नेता व जनप्रतिनिधियो ने परिसंपत्तियों का किया वितरण
गुलाम मोहम्मद
धुरकी प्रखंड मुख्यालय स्थित सदर पंचायत सचिवालय परिसर मे मंगलवार को पुर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का मुखिया महबूब अंसारी की अध्यक्षता मे आयोजन किया गया। इस दौरान शिविर का उद्घाटन झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा नेता ताहिर अंसारी बीडीओ जुल्फिकार अंसारी महमूद सिनियर इसराइल खान जिप सदस्य सुनीता कुमारी ब्लाॅक प्रमुख शांती देवी उपप्रमुख धर्मेंद्र यादव सब इंस्पेक्टर विपिन कुमार व मुखिया महबूब अंसारी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। वहीं शिविर मे काफी संख्या मे पंचायत के अलावा विभिन्न गांव के ग्रामीण महिला पुरूष की भीड़ उमड़ पड़ी थी। इस दौरान बीडीओ ने ग्रामीणो को सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं के बारे मे एक-एक कर विस्तृत रूप से जानकारी देकर समझाया। वही मुखिया महबूब अंसारी भी ग्रामीणो को उपरोक्त सभी योजनाओं का कैसे आवेदन किया जाएगा कौन-कौन से दास्तावेज आवेदन मे संलग्न किए जाएंगे इसकी भी जानकारी देकर लोगो को जागरूक कर रहे थे। वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा नेता ताहिर अंसारी ने कहा की राज्य की जनता ने जब सीएम हेमंत सोरेन को पुरे प्रदेश की बागडोर की जिम्मेवारी ली तब उन्होने सबसे पहले समाज के सबसे निचले पायदान पर रहने वाले गरीब असहाय वंचित जिसमे समाज के सभी वर्ग शामिल हैं, ताहिर अंसारी ने कहा की सीएम हेमंत सोरेन से पहले इस राज्य मे जितने भी सीएम बने एक भी मुख्यमंत्री ने गांव के गरीब वंचित असहाय का हाल जानने की कोशिश नही किया, उन्होने कहा की राज्य के गरीबो का चिंता सीर्फ हेमंत सरकार ही करती है इसीलिए सरकार आपके द्वार शिविर चलाकर लोगो को घर-घर योजनाओं का लाभ दे रही है और उनके हक अधिकार क्या है इसकी भी जानकारी ग्रामीणो को मील रही है। इस दौरान बीडीओ और मुखिया ने जेएमएम नेता ताहिर अंसारी और सभी जनप्रतिनिधियों के साथ सामुहिक रूप से जेएसएलपीएस से जुड़ी महिला समुह की दीदीयों के बीच नौ लाख रूपये का चेक, एक सौ उनतीस असहाय वृद्ध को कंबल वितरण किया, वही चालीस छात्राओं को सावित्रीबाई फुले समृद्धि योजना का प्रमाणपत्र, एक-एक दिव्यांग को ट्राईसाइकिल बैशाखी ब्लैंक स्टीक, पांच कुप निर्माण दस जाॅबकार्ड, 32 ग्रामीणो को ऑनलाइन जमीन का रसीद वितरण कराया। इस दौरान बीडीसी, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष रघुनाथ सिंह, अनिरुद्ध प्रसाद गुप्ता, साबीर अंसारी अलीरौशन अंसारी, पंचायत सेवक छवि सिंह, पुर्व जिप सदस्य जानकी सिंह अंचल निरीक्षक विकास कुमार, अंचल नाजीर आशुतोष झा, राजस्व उपनिरीक्षक शशिकांत विश्वकर्मा, ब्लाॅक कोर्डिनेटर जीतेंद्र, मनिष कुमार, बीटीएम धनंजय सिंह सहित काफी संख्या ग्रामीण उपस्थित थे।