खरौंधी : राजी पंचायत मे लगा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, पहुंचे एसडीओ
खरौंधी: प्रखंड के राजी पंचायत में पंचायत भवन परिसर में सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ो की संख्या में राजी पंचायत के ग्रामीण अपना-अपना आवेदन लेकर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचे. जिसमें ऑन द स्पॉट 15 गरीब,असहाय, बुजुर्ग, लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. जबकि 16 मनरेगा मजदूरों को जॉब कार्ड,10 पेंशन आवेदकों को पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र, पांच लोगों के बीच बिरसा सिंचाई कूप का स्वीकृति प्रमाण पत्र, चार लोगों का रसीद निर्गत किया गया. इसके अलावा राजी पंचायत के 836 लोंगो ने विभिन्न योजनाओं के लिए अपना आवेदन दिया.
इसमें आँन द स्पाँट योग्य लाभूकों योजना का लाभ देकर निष्पादन किया गया. राजी पंचायत के ग्रामीणों ने अबुआ आवास के लिए 510 आवेदन दिए जबकि राशन के लिए 28 ,पेंशन ,सावित्रीबाई फुले योजना, कौशल प्रशिक्षण योजना, केसीसी ऋण आदि योजनाओं में अपना आवेदन दिया है. इस मौके पर एसडीओ रतन कुमार सिंह ने बताया झारखंड सरकार के द्वारा आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में वैसे लोग जो सरकारी योजनाओं के अनुरुप योग्य लाभुक है. उनका ऑन द स्पॉट आवेदन की जांचोपरांत स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया गया. इसके अलावा आवास, राशन, पेंशन के अलावा अन्य योजनाओं के लिए ग्रामीण के द्वारा आवेदन मिल रहे हैं. जिसका निष्पादन तत्काल किया गया. इधर बिडिओ रविंद्र कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में राजी पंचायत के सैकड़ो लोग कार्यक्रम मे उपस्थित थे. उनके द्वारा कई योजनाओं को लेकर आवेदन दिया गया है.जिसमें लगभग लोगों का निष्पादन भी किया गया है. जबकि अन्य आवेदनों की जांच कर उसे पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जो लोग कार्यक्रम में आने से वंचित रह गए हैं. वे पंचायत भवन में अपना आवेदन दे सकते हैं.
इधर प्रमुख आभा रानी ने कहा कि लोगों को योजनाओं के बारे मे विस्तृत रुप से बताया गया. जिसमें सरकार के द्वारा चलाए जा रहे हैं सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में अबुआ आवास, कौशल प्रशिक्षण योजना, ए-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन ,सावित्रीबाई फुले योजना में योग्य लाभुक अपना आवेदन देकर कर इसका लाभ ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि खरौंधी प्रखंड के हजारों मजदूर बाहर जाकर काम कर रहे हैं. उन्हें ई – श्रम पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कर लेना चाहिए. जिससे बाहर में किसी प्रकार का घटना दुर्घटना होने के बाद सरकार के द्वारा सहयोग मिल सके. इसके अलावा युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के तहत टेक्निकल प्रशिक्षण लेने की अपील की है.
इधर जिला परिषद सदस्य धर्मराज पासवान ने कहा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में ग्रामीण लोगों की भारी उत्साह देखा गया. इसमें लोगों को सरकारी लाभ दिलाने में समाजसेवी, जनप्रतिनिधियों को सहयोग करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य में हेमंत सरकार के द्वारा इससे पहले भी दो बार सरकार आपके द्वार कार्यक्रम लगाया गया. जिसमें बड़े पैमाने पर पेंशन, राशन के योग्य लाभुक का चयन किया गया. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से गरीब गुरबों को बहुत ही फायदा मिल रहा है. यह कार्यक्रम सरकार की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है. इसमें लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और सरकारी योजनाओं का लाभ लेना चाहिए. इस मौके पर सीओ सुनील कुमार,उप प्रमुख देवदत प्रसाद, मुखिया रिंकू देवी ,संतोष कुमार सिंह, अमर प्रताप मेहता, अमरेश मेहता, सुनील राम, लालू मेहता, विजय विश्वकर्मा, अशोक चौधरी आदि ग्रामीण उपस्थित थे.