Advertisement

श्री बंशीधर नगर के चेचरिया से साइबर अपराधी गिरफ्तार, करीब 600 लोगां को बना चुका है शिकार

Share

गढ़वा। जिले के नगर उंटारी थाना क्षेत्र के चेचरिया गांव से पुलिस ने स्व. रामनाथ साव के पुत्र साइबर अपराधी अखिलेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक लैपटॉप एवं दो सिम लगा हुआ एक मोबाइल बरामद किया गया है। एसपी दीपक कुमार पांडेय ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर यह जानकारी दी।

एसपी ने बताया कि प्रतिबिंब एप्प के माध्यम से उन्हें बिहार के शेखपुरा जिला अंतर्गत चेबाड़ा थाना क्षेत्र के गडुआ ग्राम निवासी योगेश्वर ठाकुर के पुत्र संतोष कुमार तथा जयपुर के सोडाला थाना क्षेत्र निवासी संजय सैनी ने साइबर ठगी से संबंधित मामला दर्ज करायी थी। इस घटना में प्रयुक्त मोबाइल नंबर 8789050270 एवं फोन पे नंबर 9973170116 का संचालन गढ़वा से किया जा रहा है। एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डीएसपी चिरंजिवी मंडल के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले का सत्यापन किया गया। चेचरिया गांव से अखिलेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी ने बताया कि अखिलेश ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में वाट्सएप्प, फेसबुक एवं अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर वेबसाइट बनाने का फर्जी प्रचार प्रसार कर रिमोट एक्सेस एप्प आदि का सहारा लेकर यूपीआई, फोन पे, गूगल पे आदि के माध्यम से अपने खाते में पैसा मंगवा लेता था। ठगी के पश्चात ठगे लगे लोगां का वाट्सएप्प एवं मोबाइल नंबर ब्लॉक कर देता है। अखिलेश ने स्वीकार किया कि उसने अब तक करीब पांच-छह सौ लोगों को ठगी का शिकार बना चुका है। छापामारी दल में डीएसपी सहित नगर उंटारी थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह, कुणाल किशोर, हेमंत कुमार यादव, सुनील राम, दयाराम पासवान आदि लोग शामिल थे।

 

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!