PALAMU: आंगन में सोया था युवक, किसी ने काट डाला प्राइवेट पार्ट
पलामूः जिला में रामगढ़ थाना क्षेत्र के नावाडीह में एक युवक का किसी ने प्राइवेट पार्ट काट डाला है. युवक को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. युवक की हालत खतरे से बाहर है लेकिन उसे खून चढ़ाया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद रामगढ़ थाना प्रभारी प्रभाव रंजन राय मामले की छानबीन में जुट गए हैं. उन्होंने बताया कि परिजनों के लिखित आवेदन के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
जानकारी के अनुसार रामगढ़ थाना क्षेत्र के नावाडीह के रहने वाले सुनील भुइयां छत्तीसगढ़ से एक शादी समारोह से भाग लेकर वापस लौटा था और अपने घर के आंगन में सोया हुआ था. इसी क्रम में किसी ने उनका प्राइवेट पार्ट काट दिया. दर्द होने के बाद वह जगा तो देखा कि खून निकल रहा है और प्राइवेट पार्ट कटा हुआ है. शोर मचाए जाने के बाद परिजन जमा हुए और उसे इलाज के लिए चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया. चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच में रेफर कर दिया है.
पत्नी के प्रेम संबंध होने की बात आ रही सामनेः सुनील की शादी एक वर्ष पहले गढ़वा के रंका थाना क्षेत्र के चुटरू गांव में हुई थी. परिजनों के अनुसार पत्नी का शादी से पहले किसी और के साथ प्रेम संबंध था. कुछ दिनों पहले सुनील ने पत्नी को प्रेमी के साथ बात करते हुए पकड़ा था. घटना के दिन पत्नी ने दो बार किसी से बात किया था, दोनों बार एक ही नंबर से कॉल आया था.