Advertisement

JAC 10th, 12th Result :मंगलवार को 2:30 बजे आएगा 10वीं और 12वीं का परिणाम, Jacresults.Com पर करें चेक

Share

Ranchi: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों का परिणाम को लेकर इंतजार जल्द खत्म हो सकता है. मैट्रिक और इंटर के परीक्षा परिणाम कल जारी कर दिया जाएगा. बता दे कि यह परिणाम कल दोपहर 2.30 बजे जारी होगा, शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Education Minister Jagarnath Mahto) परीक्षा परिणाम जारी करेंगे. इसकी जानकारी JAC के सचिव मोहित कुमार सिंह ने दी है.

JAC के सचिव मोहित कुमार सिंह ने कहा कि मंत्री जगरनाथ महतो की मौजूदगी में 10वीं और 12वीं की रिजल्ट प्रकाशन की तैयारी JAC प्रबंधन कर रही है. इसकी पूरी तैयारी नामकुम स्थित JAC के सभागार में की गई है. परीक्षार्थी jacresults.com से भी अपना परिणाम देख सकते हैं. इसके लिए उन्हें JAC के अधिकारिक वेबसाइट को सर्च करना होगा. JAC की तरफ से 10वीं और 12वीं की एग्जाम 24 मार्च से शुरू की गई थी. मैट्रिक की परीक्षा 20 अप्रैल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 25 अप्रैल को खत्म हुई थी.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!