Advertisement

श्री बंशीधर नगर: भगवान सूर्य को अर्घ्य प्रदान करने के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न

Share

श्री बंशीधर नगर-अनुमंडल मुख्यालय सहित आस पास के क्षेत्रों में उदयीमान भगवान सूर्य को अर्घ्य प्रदान करने के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया समाचार लिखे जाने तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की जानकारी नही है।अनुमंडल मुख्यालय में बांकी नदी के तट पर अवस्थित अति प्राचीन सूर्यमंदिर परिसर स्थित छठ घाट पर बड़ी संख्या छठ व्रतधारियों ने उदयीमान भगवान सूर्य को अर्घ्य प्रदान किया।विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों ने व्रतधारियों की सुबिधा के लिये साफ सफाई से लेकर बैठने तक कि व्यवस्था किया था प्रभात क्लब व नवयुवक क्लब ने व्रतधारियों के स्नान के लिये कृत्रिम झरना लगाया था प्रभात क्लब द्वारा छठ घाट व परिसर की साफ सफाई के साथ साथ रोशनी व ध्वनि की व्यवस्था किया गया था क्लब ने सूर्यमंदिर परिसर में ही नियंत्रण कक्ष बनाया था।नवयुवक क्लब द्वारा बालिका उच्च विद्यालय के सामने गली से छठ घाट तक साफ सफाई ,रोशनी व ध्वनि के साथ साथ व्रतधारियों को बैठने की व्यवस्था किया गया था क्लब ने अपना नियंत्रण कक्ष पंचमुखी शिव मंदिर के निकट बनाया था जय भामाशाह क्लब द्वारा बस स्टैंड से सब्जी बाजार होते छठ घाट तक सूर्य मंदिर के उत्तर में पूरा साफ सफाई,प्रकाश,ध्वनि के साथ साथ व्रतधारियों को बैठने की व्यवस्था भी किया था क्लब द्वारा अपने नियंत्रण कक्ष के समीप भव्य भंडारा का आयोजन किया गया था।जय भारत क्लब ने एनएच 75 से नगर पंचायत कार्यालय तक साफ सफाई के साथ साथ प्रकाश व ध्वनि की व्यवस्था किया था नगर पंचायत कार्यालय के निकट ही क्लब के नियंत्रण कक्ष था वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी शिविर में डॉ संतोष कुमार उपस्थित थे। फ्रेन्ड्स रॉक ग्रुप ने व्रतधारियों को बैठने के लिये व्यापक इंतजाम किया था सभी क्लबो के सदस्य पूरे रात छठ परिक्षेत्र में भ्रमण करते दिखे वहीं पुलिस बल जगह जगह मुस्तैद दिखे।राजनीतिक दलों के नेताओ व कार्यकर्ताओं को भी छठ परिक्षेत्र का भ्रमण करते देखा गया।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!