Advertisement

भगवान भास्कर को अर्ध्य देने के साथ ही छठ महापर्व संपन्न

Share

खरौंधी:  प्रखंड में उदयीमान भगवान भास्कर को अर्ध्य देने के साथ ही छठ महापर्व संपन्न हो गया. तीन दिनों से लगातार चल रहे छठ महापर्व में छठ व्रतियों ने तीन दिनों की उपासना कर छठ पर्व मनाया. सोमवार की सुबह उदयिमान सूर्य को अर्ध्य देने के साथ छठवतियों का छठ महापर्व संपन्न हुआ. खरौंधी प्रखंड मे चंदनी खरौंधी में डोमनी नदी तट पर स्थित छठ घाट पर आजाद युवा क्लब के द्वारा भगवान भास्कर का प्रतिमा का स्थापना किया गया था. जिसकी पूजा अर्चना छठ व्रतियों ने किया. इस घाट पर लगभग दो हजार छठव्रतियों ने छठ महापर्व में भाग लिया. आजादी युवा क्लब के द्वारा छठ व्रतियों को बैठने के लिए एवं रात्रि में ठहरने के लिए 120 टेंट लगाया गया था, प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी काफी संख्या मे छठ व्रतियों नदी पर पहुंचे हुए थे ,भगवान भास्कर की प्रतिमा को आजादी युवा क्लब के द्वारा खरौंधी चंदनी में भ्रमण करते हुए विसर्जन किया गया द्वारा वही सिसरी पंचायत में स्थित सूर्य मंदिर परिसर में छठ पर्व मनाया गया. जहां पर कमेटी के द्वारा छठ व्रतियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी. इस बीच कमेटी के द्वारा छठव्रतियों के लिए सूर्य मंदिर की सजावट की थी. जिससे रात्रि में सूर्य मंदिर जगमगा रहा था. खरौंधी प्रखंड में कूपा, चौरिया, अरंगी, राजी, करिवाडीह, अमरोरा, मझिगावां आदि जगहों पर नदियों के तट पर छठव्रतियों ने छठ पूजा की. सभी छठ घाटों पर सुरक्षा में खरौंधी पुलिस सभी जगह पर तैनात रहे  अध्यक्ष सुनील मेहता, उपाध्यक्ष बबलू प्रजापति, सचिव अमरेश पासवान,कोषाध्यक्ष संजय मेहता,सुमंत मेहता,बुचु प्रजापति , ब्रजेश प्रजापति, रिंकू प्रजापति, ओमप्रकाश कुमार ,सकेन्द्र प्रजापति, अनु शर्मा,दिग्विजय प्रजापति, योगेन्द्र प्रजापति, बसंत मेहता,ललन प्रजापति, अनिल मेहता,उत्तम मेहता, रामाश्रय राम,सुदर्शन पासवान, प्रमोद जसवाल, देवेन्द्र मेहता,विकाश प्रजापति,नीतीश विशवकर्मा,


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!