सगमा: मालिया नदी के तट पर सूर्य मंदिर के निकट छठ घाट पर कृष्ण लीला नाटक का मंचन
सगमा: छठ महापर्व के अवसर पर प्रखंड के बीरबल गांव स्थित मालिया नदी के तट पर सूर्य मंदिर के निकट छठ घाट पर कृष्ण लीला नाटक का मंचन किया गया।
कृष्ण लीला नाटक का शुभारंभ विधायक भानु प्रताप शाही के प्रतिनिधि रूप में शामिल भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलीप यादव, प्रखंड प्रमुख अजय साह, विधायक प्रतिनिधि बबलू ठाकुर, धर्मजीत यादव,मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा, पूर्व जिला पार्षद नंद गोपाल यादव , भाजपा मंडल महामंत्री सखिचन्द प्रजापति, समाजसेवी रमोद प्रसाद, बबलू ठाकुर के द्वारा श्रीराम सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा संयुक्त रूप से मां भारती एवं श्री रामचंद्र भगवान के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं नारियल तोड़कर शुभारंभ किया गया।
इस क्रम में पूजा समिति की ओर से छठ पूजा में शामिल होने आए अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार यादव ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उक्त कार्यक्रम में विधायक भानुप्रताप शाही जी को शामिल होना था मगर विधायक जी के ससुर का देहांत हो जाने के कारण वे इसमें शामिल नहीं हो सके।
मैं विधायक जी के प्रतिनिधि बनकर आया हूं साथ ही पूरे प्रखंड के सभी छठ पूजा समितियों को विधायक जी के द्वारा भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले सभी छठ पूजा समितियों को सहयोग राशि प्रदान किया जा रहा है। इस क्रम में प्रतिनिधि बन कर छठ पूजा में शामिल हूं मैं विधायक जी की ओर से बीरबल गांव मे छठ पूजा के सफल आयोजन में शामिल श्रीराम सेवा समिति, बजरंगदल आरएसएस को बधाई देता हूं की इनके प्रयास से बीरबल गाँव मे छठ पूजा को भव्य रूप देकर इतिहास कायम किया गया है सगमा प्रखण्ड के सभी लोग बधाई के पात्र हैं।
इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावा मुख्यरूप से श्री राम सेवा समिति के संरक्षक आर एसएस के खंड कार्यवाहक रामजन्म गुप्ता कामेश्वर गुप्ता मणि शंकर विश्वकर्मा आशीष विश्वकर्मा सीताराम रवानी देवराज प्रजापति, सीताराम रवानी, रामेंद्र मिश्रा पारस नाथ यादव, प्रखण्ड प्रमुख अजय साह, संतीश प्रजापति के साथ भारी संख्या में ग्रामीण शामिल थे।
विधायक के निर्देश पर मंडल अध्यक्ष ने विभिन्न छठ घाटों पर भ्रमण कर पूजन सामग्री का किया वितरण
सगमा: विधायक भानु प्रताप शाही के निर्देश पर मंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार यादव विधायक प्रतिनिधि बबलू ठाकुर मंडल महामंत्री सखीचंद्र प्रजापति ने अपने सदस्यों के साथ प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांव में स्थित छठ घाटों का भ्रमण कर पूजन सामग्री का वितरण किया तथा छठ घाटों पर कमेटी के सदस्यों के बीच सहयोग राशि प्रदान की। मंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार यादव ने बताया कि विधायक भानु प्रताप शाही के निर्देश पर सगमा प्रखंड के विभिन्न छठ घाट का भ्रमण करते हुए छठ माता का आशीर्वाद लिया तथा कमेटी के लोगों को सहयोग राशि दिया गया है। उन्होंने बताया कि विधायक भानु प्रताप शाही को क्षेत्र में आना था लेकिन किसी कारणवश हुए नहीं आ सके इस कारण में उनके प्रतिनिधि के रूप में विभिन्न छठ घाटों पर पहुंचकर छठी मां का आशीर्वाद लिया।