रमना: महापर्व छठ पूजा हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न
रमना:प्रखंड मुख्यालय सहित आस पास के क्षेत्रों में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.पिछले चार दिनों से शुरू हुवा पर्व सोमवार सुबह उदययीमान भगवान भास्कर को अंतिम अर्घ्य देने के पश्चात संपन्न हो गया.जिसमे प्रखंड मुख्यालय के टेढ़की पुल स्थित छठ घाट,थाना समीप गंगा तालाब छठ घाट,सुखडा नदी स्थित छठ घाट सहित कर्णपुरा,बहियार कला,टंडवा बांकी नदी छठ घाट,गमहरिया, बुल्का,आसपास के गांव में कई छठ घाट पर सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने 36 घंटे का उपवास रखकर सुख समृद्धि कामना के लिए भगवान सूर्य देव एवं छठी मैया की विधिवत पूजा अर्चना की एवं अर्घ्य समर्पित किया.इधर छठ पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर स्थानीय प्रशासन सभी छठ घाट पर गस्त करती रही.इसके पूर्व थाना परिसर में फलाहार का वितरण किया गया.इसी तरह समाज सेवी संजय कुमार के द्वारा 4000पिस नारियल का वितरण सहित कई लोगो ने पूजा समारोह में बढ़ चढ़ कर भाग लिया.