सगमा: सूर्योपासना व लोक आस्था का चार दिवसीय छठ महापर्व नहाए खाए के साथ शुरू ।
सगमा:सूर्योपासना व लोक आस्था का चार दिवसीय छठ महापर्व नहाए खाए के साथ शुरू ।विदित हो कि उक्त महापर्व के लेकर छठ व्रतियों के साथ साथ लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है इस दिन छठ व्रत रखने वाले सूर्योदय से पूर्व स्नान कर स्वक्ष वस्त्र धारण कर लौकी व कद्दू की सब्जी चना दाल के साथ चावल ग्रहण कर व्रत की शुरुआत करते हैं।इसे लेकर सुबह से ही गांव स्थित नदी तालाब में स्नान करते देखा गया ।
धुरकी थाना छेत्र के बीरबल गांव स्थित एकलौता सूर्यमंदिर परिसर को साफ सफाई के साथ सजाने शवारने का काम अंतिम चरण में है ।
सगमा प्रखण्ड के मलिया नदी तट पर स्थित सूर्यमंदिर में आस पास के गाँव बीरबल घघरी मकरी झूनका दुसैया बेलिया सोनडीहा सहित पूरे प्रखण्ड के हजारों की संख्या में छठ व्रतियों द्वारा इस स्थल पर छठ व्रत करने आते हैं ।
इस स्थल की सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए धुरकी थाना प्रभारी अपने दाल बल के साथ सूर्यमंदिर सहित छठ घाट की जानकारी लेते देखे गए जबकि पंचायत प्रतिनिधियों में जीप सदस्य प्रतिनिधि नन्दगोपाल यादव, प्रखण्ड प्रमुख अजय साव,बीरबल मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा के द्वारा लगातार भ्रमण कर आवश्यक दिशा निर्देश देने के साथ स्वयम साफ सफाई में शामिल हो रहे हैं ।
बताते चलें कि बीरबल सूर्यमंदिर परिसर को श्रीराम सेवा समिति के कार्यकर्ता छठ घाट की साफ सफाई करने में लगे हुए हैं ।
जबकि गाँव के आस्थावान लोगों द्वारा अपने स्तर से इसमें भाग लेकर छठ स्थल को सफाई में जुटे हुए हैं ।
इस संबंध में जानकारी देते हुए श्रीराम सेवा समिति के संरक्षक रामजन्म गुप्ता ने बताया कि सूर्यमंदिर के साथ छठ स्थल को आकर्षक ढंग से सजया जा रहा है साथ ही पूरे छठ स्थल पर पंडाल लगाने का काम चल रहा है ।
इस अवसर पर छठ व्रत के दिन रविवार की रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा ।