रमना: पंचायत समिति सदस्यों की बैठक आयोजित

Share

रमना

प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रमुख करुणा सोनी के अध्यक्षता में मंगलवार को किया गया.बैठक में कई विभागों के अधिकारी व कर्मी के अनुपस्थित रहने पर प्रमुख ने नाराजगी जाहिर की.बैठक में सावित्री बाई फुले, बिजली,संडक,नलजल, पशुपालन,चिकित्सा,बाल विकास, राशन,ग्रीन कार्ड,आंगनवाडी, सहित अन्य योजनाओं की विस्तार से समीक्षा किया गया.वही बैंकिंग,बिजली,वन समिति, चिकित्सा आदि कर्मी के पिछले तीन बैठक से अनुपस्थित नही है जिसके कारण प्रखंड का विकास कार्य रुका हुवा है.कहा कि 15वें वित के ब्लॉक कोडिनेटर के द्वारा मनमानी पूर्वक कार्य किया जा रहा है.मनरेगा योजना को ठीक से संचालित करने की ज़रूरत है.बीडीओ वासुदेव राय ने कहा कि हम सभी को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की जरूरत है.ताकि लोगो का काम समय से पूरा किया जा सके.साथ ही कर्मियों को शत प्रतिशत उपस्थित होने का निर्देश दिया.बैठक में विधायक प्रतिनिधि पंकज कुमार सिंह,20सुत्री उपाध्यक्ष मंसूर अंसारी,उप प्रमुख साजिदा बीवी, थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा,मुखिया अजित कुमार पाण्डेय,स्वीटी वर्मा,बिडिसी कविता विश्वकर्मा,रीना कुमारी,शान्ति देवी, सुलेखा कुमारी,रीना देवी,सूर्यदेव राम,जमुना सिंह,प्रमोद गुप्ता सहित पंचायत सेवक सहित अन्य लोग मौजूद थे.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!