सगमा: प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के मृतक लाभुक के नॉमिनी को मिला दो लाख का चेक
सगमा : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा सगमा की ओर से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के मृतक लाभुक के नॉमिनी को शाखा प्रबंधक रविशंकर कुमार और प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्यम कुमार के द्वारा दो लाख रुपये का चेक दिया गया।मौके पर शाखा प्रबंधक ने बताया कि सगमा निवासी बचनु यादव की मौत 2022 में आंतरिक बीमारी से हो गया था। बैंक में नॉमिनी उनकी पत्नी नेपूरी देवी को दो लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया। मृतक ने जीवन ज्योति बीमा योजना कराया था, उन्होंने नॉमिनी में अपने पत्नी नेपूरी देवी का नाम दिया था। उन्होंने कहा कि बैंक में जिसका खाता है वह उक्त बीमा चला कर सरकार द्वारा चलाई गयी बीमा योजना का लाभ उठा सकते हैं। मौके पर विडियो सत्यम कुमार कैशियर सूर्य कुमार नितिन सिंह हरिशंकर महंतों समन्वयक जनार्दन यादव प्रशिक्षू ऐशुन खातून सीएस पी कमलेश कुमार ग्रामीण संतोष यादव श्याम देव यादव प्रयाग पासवान वीकेश कुमार पशुपति नाथ यादव आदि ग्रामीणो का नाम शामिल हैं