मेराल :मिट्टी को नमन , वीरों का वंदन के साथ कार्यक्रम समापन हुआ
*अमृत कलश को दिल्ली ले जाया गया*
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की स्वायत्तशासी संस्था नेहरू युवा केंद्र गढ़वा प्रखंड मेराल के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सत्यम कुमार के द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत प्रखंड के विभिन्न ग्रामों से एकत्रित की गई चावल और मिट्टी को दिल्ली में बनने वाले कर्त्तव्य पथ पर अमृत वाटिका निर्माण के लिए पहुंचाया गया। सत्यम कुमार ने अपने प्रखंड के विभिन्न पंचायतो के ग्रामों से घर-घर के मिट्टी व चावल दिल्ली पहुंचने का कार्य किया उन्होंने अपने हाथों से अमृत कलश में मिट्टी डालकर अपनी ऐतिहासिक उपस्थिति दर्ज करवाया। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सेवक सत्यम कुमार ने बताया कि 30 और 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय अमृत कलश यात्रा में शामिल होने का मौका मिला । इस कार्यक्रम में देश के कोने-कोने से युवाओं के द्वारा एक साथ मिट्टी लाया । देश के प्रति प्यार , देश भक्ति भाव का समर्पण दिखाई दिया, साथ ही मिट्टी को नमन ,वीरों को वंदन किया, पंच प्राण का शपथ के साथ भारत को विकसित राष्ट्र बनाने संकल्प लिया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा संबोधन किया गया साथ ही उन्होंने मेरा युवा भारत लॉन्च किया l