रमना: लगभग दो घंटे से विलंब चल रही शक्तिपुंज एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
रमना: जबलपुर-हावड़ा- शक्तिपुंज एक्सप्रेस (11447/48) गाड़ी का रमना स्टेशन पर ठहराव रेल मंडल धनबाद की और से जारी अधिसूचना के मुताबिक बीती रात से शुरू हो गई.इधर शनिवार को भाजपा सांसद बीडी राम,विधायक भानु प्रताप शाही,प्रमुख करुणा सोनी,एडिआरएम धनबाद रामसूरत सिंह,डिटीम चोपन अभिषेक विशाल ने लगभग दो घंटे से विलंब चल रही शक्तिपुंज एक्सप्रेस गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.वही गाड़ी के चालक व उपचालक को फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया.इसके पूर्व कार्यक्रम के संबोधित करते हुए सांसद बीडी राम ने कहा कि जनता के हर मांग को पूरा करने को लेकर मैं दृढ़ संकल्पित हूं.कहा की रमना में गाड़ी के ठहराव होने से यहां के तीन प्रखंड रमना सहित विशुनपुरा व डंडई के यात्रियों को काफी सहूलियत होगी.उन्होंने मार्च से पूर्व बरवाडीह चुनार पैसेंजर को प्राथमिकता के आधार पर चालू करवाने का भरोसा ग्रामीणों को दिया.कहा की मेराल में पटना सिंगरौली एक्सप्रेस का 18 एवं डाल्टनगंज,गढ़वा एवं नगर उंटारी का मॉडल स्टेशन का काम जल्द शुरू होगा.वही विधायक भानु प्रताप साइन ने सांसद बीडी राम को बधाई देते हुए कहा कि यहां के सांसद केवल संसद में नहीं बल्कि विदेश में भी जाकर पलामू का मान सम्मान बढ़ाने का काम किए है.उन्होंने त्रिवेणी एक्सप्रेस एवं बरवाडीह चुनार पैसेंजर का ठहराव कराने की मांग सांसद बीडी राम व रेल प्रबंधक से की. विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा की शक्तिपुंज गाड़ी के ठहराव हो जाने से यहां के ढाई लाख जनता को फायदा होगा.वही एडी आर एम अभिषेक विशाल ने कहा की यातायात के लिए रेल बहुत ही कम पैसे में सरल व सुविधाजनक साधन है.शारदा महेश प्रताप देव,प्रमुख करुणा सोनी सहित अन्य लोगो ने संबोधित किया.मौके पर प्रतिनिधि प्रभात कुमार,मंडल अध्यक्ष बलजीत सोनी विधायक प्रतिनिधि पंकज कुमार सिंह,भाजपा के वरिष्ट नेता अजय कुमार सिंह,रामकेवल पासवान अमित प्रकाश,मंतोष पासवान शंकर चंद्रवंशी,बिशनपुर मंडल अध्यक्ष अवध बिहारी गुप्ता,राजेश सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.