विधायक ने ग्रामीणों से कराया भूमि पूजन.
प्रखंड में 11.2 करोड़ कि लागत से बनने वाले दो अलग अलग सड़क का हुआ भूमि पूजन.
रमना
विधायक भानू प्रताप शाही ने रमना प्रखंड में दो अलग-अलग पथ निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया.जिसमे एचएन मुख्य सड़क 75 से मडवानिया पंचायत भवन से भागोडीह होते हुए रमना डंडई मार्ग के दुधवानिया मोड़ तक 5.2 करोड़ कि लागत से 6 किमी पथ व दूसरा रमना प्रखंड कार्यालय मार्ग के बनखेता से सपही मिशन स्कूल तक 6 करोड़ कि लागत से 6.6 किमी तक पथ कालीकरण निर्माण का भूमि पूजन किया गया. सपही में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक भानू प्रताप शाही ने कहा कि पहली बार विधयक बना था तब से रमना प्रखंड सहित पूरे विधान सभा के समुचित विकास कार्य कर रहा हुं.
कहा कि हेमंत की सरकार जानता को धोखा देने व झलने का काम कर रही है.कहा की झामुमो नेता भाजपा सरकार द्वारा कराये जा रहे कार्यों का श्रेय लेने का कोशिश कर रहे हैं.जो क्षेत्र की जनता भली-भांति जानती है.जानता आगामी चुनाव में जवाब देगी. वहीं सीओ वसुदेव राय ने कहा कि रमना से सपही तक का सड़क बन जाने से बहियार कला पंचायत सहित अन्य गांव के लोगों को लाभवंतित होंगे.इस मैके पर भगत दयानंद यादव,मुकेश चौबे कार्य समिति सद्स्य,मण्डल महामंत्री रविन्द्र चौधरी, राजेश सिंह,मंडल अध्यक्ष बलजीत सोनी,उपाध्यक्ष अमित प्रकाश, राकेश विश्वकर्मा, विधायक प्रतिनिधि रूपनारायण यादव,बहियार कला मुखिया सावत्री देवी ने भी संबोधित किया. मौके पर मडवानिया मुखिया स्वीटी वर्मा,अजय बैठा,महानंद मेहता, रामकावल पासवान,लालदेव राम, नितीश यादव,पंकज ठाकर, मनीष कुशवाहा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.