धुरकी: आदिम जनजाति कोरवा की नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म हुई गर्भवती, आरोपीत गया जेल।
कृष्णा यादव(टाईगर)
धुरकी । गढ़वा । धुरकी पुलिस ने एक नाबालिग कक्षा नौवीं की छात्रा के साथ गलत संबंध बनाकर गर्भवती बनाने के आरोपी को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार धुरकी थाना क्षेत्र के धोबनी गांव के आदिम जनजातीय परिवार के एक छात्रा को धोबनी गांव से सटे रक्सी गांव के बैगाटोला निवासी आरोपी महेंद्र प्रजापती पिता कामेश्वर प्रजापती ने नाबालिग छात्रा के साथ विगत फरवरी माह मे जबरन शारीरिक संबंध बनाया था .इसकी जानकारी देते हुए पिड़ित छात्रा ने बताया की मै अपने सहेली के घर विगत फरवरी महिने मे शादी मे गयी थी. तब सहेली के भाइ ने हमसे शादी के दीन ही जबरन शारीरिक संबंध बनाया. और मै इसका विरोध की तब वह मुझे ब्लैकमेल करने के लिए धमकी देने लगा. इसके बाद फिर दोबारा धमकाकर शारीरिक संबंध बनाया इसके बाद मै समझ नही पाई और मै गर्भवती हो गयी. और इसके बाद मेरे घर मे पिता और भाइ बाहर कमाने गये थे और वह लोकलाज के डर से घर मे किसीको नही बताई. इधर नाबालिग पिड़िता के पिता ने बताया की हम कमाने गये थे जानकारी मिलने पर वह घर लौटे और लड़की की तबियत खराब हो गयी इसके बाद आनन-फानन मे इलाज के लिए गढ़वा आरोग्यम अस्पताल मे भर्ती कराया और चिकित्सक ने बताया की आपकी लड़की गर्भवती है और इसका बड़ा ऑपरेशन करके बच्चा निकाला जायेगा. इसके बाद नाबालिग छात्रा के पिता ने चिकित्सीय सलाह मानकर बड़ा ऑपरेशन कराया और पेट से मृत बच्चा को निकाला गया.जिसमे 60 हजार रुपये खर्च हुए और अपनी नाबालिग बेटी की जान बचाई. और अपनी लड़की के कहने के अनुसार आरोपी के विरूद्ध धुरकी थाना मे रविवार को मामला दर्ज कराया. इधर धुरकी पुलिस ने मामले को त्वरित रूप से दर्ज करते हुए आरोपी महेंद्र प्रजापती को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे गढ़वा जेल भेज दिया है. और पिड़ित नाबालिग छात्रा को चिकित्सकीय जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा . इधर इस मामले मे पुछे जाने पर केस के अनुसंधान कर्ता अनुमंडल पुलिस पदाधिकार प्रमोद कुमार केसरी ने बताया की पिड़ित नाबालिग छात्रा के पिता के द्वारा दिए गये आवेदन के आलोक मे पोस्को ऐक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की अनुसंधान मे जुट गयी है.