रमना: तीन लाख रुपए के लागत से पीसीसी पथ का शिलान्यास
रमना : सदर पंचायत मुखिया दुलारी देवी व पंचायत समिति सदस्य सीता देवी ने संयुक्त रूप से सोमवार को सर्वेश्वरी चौक के समीप बने पीसीसी पथ का अनावरण पूजा-अर्चना और नारियल फोड़ कर किया.यह सड़क 15 वां वित्त आयोग से लगभग तीन लाख रुपए के लागत से पीसीसी पथ का निर्माण कराया गया है.विदित हो कि रमना पंचायत के अतिमहत्वपूर्ण सड़क में शामिल उक्त पथ से गुजरते हुए रमना के गोसाईबाग,बगौंधा,टंडवा विशुनपुरा प्रखंड के जोगीराल खूर्द,जतपुरा,सरांग,बटौआ,दर,पतिहारी सहीत आधा दर्जन गांवों के लोग हाईवे पर पहुंचते है.मौके पर दुलारी देवी ने कहा कि रमना पंचायत के महत्वपूर्ण मार्ग का पीसीसीकरण हो जाने से लोगों को राहत मिलेगी.उन्होंने कहा कि उक्त पथ निर्माण में सभी लोगो का सहयोग मिला है.उन्होंने कहा कि प्रखंड मुख्यालय का पंचायत होने के कारण रमना का तेजी से शहरीकरण हो रहा है.हम सबों का पंचायत स्वच्छ और विकसित हो इसके लिए मिलजुल कर प्रयास किया जाएगा.मौके पर पंचायत सचिव विनोद राम,रोहीत वर्मा,विरैची पासवान,देवनाथ साह,मोतीचंद साह,नागेद्र कुमार सिंह,अनुज कुमार सहीत दर्जनों लोग मौजूद थे.