Advertisement

भवनाथपुर: दशहरे की खुशी मातम में तब्दील सड़क दुर्घटना में हुई दो युवकों की मौत

Share

 

भवनाथपुर। मंगलवार को भवनाथपुर ब्लाक स्थित राजकुमार रॉवत जे घर के समीप बुलेरे व मोटरसाकिल के आमने सामने के टकराव में बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गई मृतकों में भवनाथपुर बाजार निवासी रवि कुमार पिता उपेंद्र चन्द्रवंसी विकास रजक अशोक बैठा का नाम शामिल है । सड़क हादसे में हुए युवक की मौत के बाद शराब के नशे में धुत दो युवकों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात आयुष डॉक्टर अभिनीत विश्वास के साथ गाली-गलौज करते हुए दुर्व्यवहार किया।
आयुष डॉक्टर ने बताया कि घटना के बाद दो युवक नशे में धुत होकर आये और कहने लगे कि कौन डॉक्टर है,जो इलाज नहीं कर पाया, इसपर हमने कहा कि युवक मृत आया है,तो इसमें क्या इलाज करें,जबकि घायल एक अन्य युवक का प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया,इसी पर आवेश में आकर उन्होंने मेरे साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कॉलर पकड़कर मारपीट करने की कोशिश की, तथा तैनात एएनएम के साथ भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया,जिसकी सूचना हमने स्थानीय थाना को दी गई,थाना से आये कर्मियों ने युवकों सहित भीड़ को अस्पताल परिसर से तितर-बितर किया। घटना के बाद चिकित्सकों में भारी आक्रोश है।
इस संबंध में अस्पताल के प्रभारी डॉ रंजन दास ने बताया कि घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। अगर इलाज में लापरवाही बरती जाती तो कोई कारण बनता है,लेकिन अनायास चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार करना निंदनीय है। उन्होंने दोषी युवक के खिलाफ कारवाई के लिए थाना में लिखित शिकायत करने की बात कही। हलांकि खबर भेजे जाने तक थाना में आवेदन नहीं दिया गया है।
घटना की सूचना पर विधायक भानु प्रताप साही ने बुधवार को मृतकों कब घर पहुंच कर सान्तवना दिया इस मौके अनुमंडल विधायक प्रतिनिधि दयानन्द सोनी ,संजय यादव ,आर के राम काले सिंह ,बुचल राम ,कपिल राम सहित लोग शामिल थे ।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!