Advertisement

विशुनपुरा: सप्तमी पूजा के बाद मां का खुला पट, श्रद्धालुओं से पटा दरबार

Share

विशुनपुरा । गढवा । प्रखंड में दुर्गापूजा को लेकर जगह-जगह भव्य पंडाल मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है। मां की ननद कही जाने वाली बेलभरणी माता को निमंत्रण देकर सम्मान देते हुए कांधे पर लाया गया। जिसे माता के बगल में स्थान दिया गया। वहीं पट के खुलते तथा माता की ढकी हुई चेहरे को देखने भी काफी संख्या में लोग देर तक माता की प्रतिमा निहारते रहे। सप्तमी को पूजा पंडालों का पट खुलते ही मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी है। शाम होते ही पूजा पंडालों में ठसाठस भीड़ थी। विशुनपुरा मुख्यालय गांधी चौक, पुरानी बाज़ार, नई बाजार, अपर बाजार, विष्णु मंदिर पोखरा चौक, लाल चौक सहित प्रखंड के सभी दुर्गा पूजा पंडाल में एक साथ सप्तमी तिथि को मां का दरबार सजाया गया है। पट के खुलते ही श्रद्धालु भक्तों की भीड़ मंदिर प्रांगण में माता की एक झलक पाने के लिये उमड़ पड़ी। बेदी पर विधिवत रूप से चलाये जाने बाद माता रानी के दर्शनार्थ लोग हाथों में धूप दीप तथा नैवेद्य का भोग लगाने तथा प्रसाद चढ़ाने के लिए काफी संख्या में भक्तों की भीड़ पूजा पंडाल में देखा गया। वहीं विष्णु मंदिर पोखरा चौक जीवन ज्योति क्लब द्वारा कलश यात्रा निकाला गया जो विष्णु मंदिर से निकल कर बांकी नदी से कलश में जल भरकर पुनः पोखरा चौक पर आकर कलश स्थापना किया गया।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!