Advertisement

बीडीओ ने की बैठक

Share

भवनाथपुर। प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शुक्रवार को बीडीओ नंद जी राम ने अधूरे पड़े पीएम आवास को पूर्ण करने को लेकर मुखिया, जेएसएलपीएस, जविप्र दुकानदारो एवं प्रखंड कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में बीडीओ नंदजी राम ने कहा कि पीएम आवास निर्माण में प्रखंड नीचे पायदान पर है। लाभुकों की लापरवाही का खामियाजा कर्मियों को भुगतना पड़ रहा है। इसे लेकर संबंधित कर्मियों पर प्रपत्र क गठित करने का पत्र जारी हो चूका है। गरीबो तक अबुआ आवास का लाभ पहुंचे इसके लिए पीएम आवास को जल्द पूर्ण करना होगा। आवास पूर्ण नही करने वाले लाभुकों पर एफआईआर करने के साथ पैसा की रिकवरी का निर्देश मिला है। वैसे हठी लाभुका का किसी भी बैंक का खाता अगर आधार सीडिंग है, तो उनसभी बैंक खातो को आधार से ही फ्रीज कर पैसा की निकासी पर रोक लगा दी जायेगा। कहा कि जो लाभुक आवास का निर्माण कार्य शुरू नही करने वाले वैसे लाभुक जो पैसा वापस करेंगे उन्हें मुख्यमंत्री महत्वाकांक्षी योजना अबुआ आवास में प्राथमिकता मिलेगी। अगर समय से आवास पूर्ण नही हो सका तो पुरा प्रखंड अबुआ आवास से वंचित हो जायेगा।बैठक मे विस सूत्री अध्यक्ष इंद्रदेव बैठा, भवनाथपुर मुखिया बेबी देवी, चपरी मुखिया शैलेश चौबे,सिंदुरिया पंचातय मुखिया नंदलाल पाठक,पंडरिया मुखिया प्रतिनिधि अनिल चौबे, अरसली दक्षिणी मुखिया प्रतिनिधि सोना किशोर यादव, बीडीसी चंदन ठाकुर, शकील अहमद,राजेश्वर पासवान, पंचायत सचिवअजीत सिंह, सतीश सिंह, भुवनेश्वर सिंह, विष्णु प्रसाद, प्रधानमंत्री आवास कोऑर्डिनेटरअशोक कुमार, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका रिकी कुमारी, आलोक कुमार, रोजगार सेवक परमानंद ठाकुर, अरुण यादव,संजय पासवान सहित कई लोग उपस्थित थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!