रमना: राम सीता सहित अन्य पात्र का भूमिका निभा रहे है स्थानीय ग्रामीण।
अपने कलाकारों देखने के लिए उमड़ रही है भीड़।
रमना: प्रखंड मुख्यालय सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्गा पूजा अवसर पर काफी हर्ष उल्लास देखने को मिल रहा है.शारदीय नवरात्र के बेला में प्रखंड के विभिन्न गांव में पूजा कमेटी के द्वारा पूजा पंडाल में कलश स्थापित कर नवरात्र का पूजा पाठ किया जा रहा है.इस दौरान विभिन्न पूजा पंडाल में कई कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहे हैं.जिसमे भगोडीह पंचायत अंतर्गत चुंदी गांव के देवी धाम के प्रांगण में पिछले 18वर्षो की तरह इस वर्ष भी स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा रामलीला नाटक मंचन का आयोजन लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.21सदस्यीय स्थानीय ग्रामीण मंडली के द्वारा राम,लक्ष्मण,भरत,सीता,रावण,हनुमान जैसे आकर्षक रूप से प्रस्तुति जारी दी जा रही है.अपने लोगो को रामलीला मंचन में भाग ले रहे कार्यक्रम को देखने को लेकर आस पास से सैकड़ो की संख्या में उत्सुकता से ग्रामीण पहुंच रहे हैं.गुरुवार को रामलीला मंचन के माध्यम से श्री रामजानकी विवाह उत्सव मनाया गया.जिसमें पूरी रस्म के साथ बड़े ही धूमधाम ढोल बाजे के साथ राम एवं सीता से विवाह संपन्न कराया गया.जिसमे प्रमुख रूप से शंभू यादव,चंद्रदेव प्रजापति,विशुनदेव प्रजापति, कृष्णा यादव,गणेश प्रजापति,नागेश्वर सिंह,राकेश विश्वकर्मा,मुकेश विश्वकर्मा, सत्यनारायण साह,नागेंद्र पाल,महेंद्र पाल,रमेश साह आदि ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है.कार्यक्रम को सफल बनाने में कालीचरण साह,अकलु साह,रामप्यारे प्रजापति,गुलाबचंद साह,विनोद प्रजापति,संतोष साह,प्रभु भुइया,लालू राम,धनंजय साह,आदित्य साह,सहित कई लोगो का नाम सामिल है.