सगमा:थोड़ी देर में होगा भक्ति जागरण
सगमा :प्रखंड मुख्यालय स्थित पुतुर गांव मे हनुमान मंदिर. के परिसर मे जय बजरंगबली दुर्गा पूजा कमिटी के द्वारा आज दिनांक 20/10/2023 दिन शुक्रवार को रात्रि मे समय 8:00 बजे देवी जागरण का आयोजन किया गया है.।
जिसका देवी जागरण का उद्घाटन कर्ता सोनडीहा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि हनुमंत कुमार यादव के. द्वारा साथ मे उनके कार्यकर्ताओ के द्वारा फीता काट कर किया जाएगा।