अपने बच्चों को फेककर,महिला ने मालगाड़ी से कटकर की आत्महत्या की कोशिश, हालत नाज़ुक, गढ़वा रेफर
(गढ़वा)बंशीधर नगर: नगर उंटारी रेलवे गेट के समीप पोल संख्या 44/28 पर भवनाथपुर थाना क्षेत्र के मकरी गाँव निवासी अस्लीम अंसारी की पत्नी नूरीना बीबी अपने दो बच्चे को फेककर मालगाड़ी से कटकर गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल को इलाज के अनुमंडलीय अस्पताल मे भर्ती कराया गया. जहाँ चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज करते हुए स्थिति की गंभीरता देखते हुए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार अपने ससुराल मे सास से मूंग के लिए लड़ाई हुआ था, लड़ाई होने के बाद वह अपने घर से थाना क्षेत्र के हुलहूला खुर्द निवासी असउद्दीन अंसारी के यहां निकली थी, परंतु मायके ना जाकर मालगाड़ी से कटकर जान देने की कोशिश की.