सगमा: पुल निर्माण की स्वीकृति मिलने पर ग्रामीणों सहित सगमा मंडल भाजपा ने विधायक भानु प्रताप के प्रति आभार व्यक्त किया
सगमा:विशेष प्रमंडल गढ़वा के द्वारा सोनडीहा गाँव मे पुल निर्माण की स्वीकृति मिलने पर ग्रामीणों सहित सगमा मंडल भाजपा ने विधायक भानु प्रताप के प्रति आभार व्यक्त किया है ।गौरतलब है कि प्रखंड के दक्षिण सोनडीहा में पुल के अभाव में सोनडीहा गाँव दो भागों में विभक्त था । पुल नहीं होने से वर्षात के दिनों ग्रामीणों को भारी परेशानी से दो चार होना पड़ता स्थिति यह था कि एक भाग में रहने वाले किसानों का अधिकतर खेती की जमीन दूसरे भाग में पड़ता है । इस कारण बारिस के दिनों में नदी में पानी भरे होने से किसानों का आवागमन बन्द हो जाता था । कभी कभी बाढ़ के करण कुछ परिवार इस पर तो कुछ परिवार के सदस्य उसपर फस कर रह जाते थे । इसे लेकर ग्रामीणों के द्वारा लंबे समय सेे पुल निर्माण की मांग जनप्रतिनिधियों से करते करते थक चुके थे । मगर विधायक भानु प्रताप के अथक प्रयास के बाद विशेष प्रमंडल गढ़वा के द्वारा पुल निर्माण की स्वीकृति दिए जाने पर गाँव के लोगो मे उत्सव का माहौल देखा जा रहा है ।
पल स्वीकृति के बाद सगमा मण्डल के मण्डल अध्यक्ष दिलीप कुमार यादव विधायक प्रतिनिधि राजेश बैठा बबलू ठाकुर धर्मजीत यादव सखिचन्द प्रजापति रविरंजन यादव धर्मेंद्र कुमार यादव राजु गुप्ता अरुण यादव प्रताप यादव रामसिस यादव ने विधायक भानु प्रताप के प्रति आभार व्यक्त किया है ।