विशुनपुरा । गढवा । लिखित आश्वासन के बाद भुख हड़ताल समाप्त
विशुनपुरा । गढवा । प्रखंड मुख्यालय में समाजसेवी बलराम पासवान द्वारा शुक्रवार दस बजे से रासन को लेकर भुख हड़ताल डीएसओ के लिखित आश्वासन पर शनिवार दोपहर तीन बजे 30 घंटे के बाद समाप्त कर दिया गया। डीएसओ राम गोपाल पाण्डेय ने सभी को आश्वस्त किया है कि 20 अक्टूबर तक सभी लाभुकों को अगस्त रासन मिल जाएगा और अक्टूबर का भी रासन 30 अक्टूबर तक मिल जाएगा। इस बात पर सहमति बनी तब जाकर बलराम पासवान ने अपना भूख हड़ताल को समाप्त किया। बताते चले कि पिछले सितंबर माह 26 सितंबर को समाजसेवी बलराम पासवान के नेतृत्व में रासन को लेकर लाभुक प्रखंड मुख्यालय पर डीलर के विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे थे कि हमलोगों से डीलर अगस्त माह व सितंबर माह दोनो माह का अंगूठा लगवाकर केवल सितंबर माह का ही राशन दिया जा रहा है। इसको लेकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी निधि रजवार ने आश्वासन दिया गया था कि 10 अक्टूबर तक सभी लाभुकों को रासन मिल जाएगा। लेकिन पंद्रह दिन बीत जाने के बाद डीलर द्वारा लाभुकों को राशन नही दिया गया। इसके बाद 13 अक्टूबर को बलराम पासवान ने आह्वान कर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर आ गए। जिसमे उन्होंने कहा कि इस भूख हड़ताल में जनता के लिए लड़ रहा हु यह भूख हड़ताल अनिश्चित चलेगा। इसकी जानकारी डीएसओ को लगते ही दूसरे दिन दोपहर प्रखंड मुख्यालय पहुँच कर काफी मसक्कत एवं लिखित आश्वासन देने के बाद डीएसओ ने बलराम पासवान को जूस पिला कर भुख हड़ताल को समाप्त कराया। इस मौके पर बीडीओ हीरक मन्ना केरकट्टा, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी निधि रजवार, एजीएम नवनीत कुमार,विस् सूत्री अध्यक्ष सलेंद्र देव, एनुल अंसारी सचिन गुप्ता, ललन गुप्ता, आलम बाबू, डीलर कामख्या नारायण सिंह, शिवबचन यादव, सुशील कुमार, सहित काफी संख्या में लाभुक मौजूद थे।