भवनाथपुर: बीडीओ नंदजी राम ने अपना पदभार ग्रहण किया।
भवनाथपुर : प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को नव पदस्थपित बीडीओ नंदजी राम ने अपना पदभार ग्रहण किया। उन्हें निवर्तमान बीडीओ जयपाल महतो ने पदभार ग्रहण कराया। पदभार ग्रहण के बाद नव पदस्थापित बीडीओ नंदजी राम ने कहा कि निवर्तमान बीडीओ जयपाल जी ने कर्मियों, जनप्रतिनिधियो व जनता के साथ जो समन्वय स्थापित किया है, वह सराहनीय है। कहा कि उनके अधूरे कार्यों को पूरा पूरा करने के लिए प्रयासरत रहूँगा। कहा कि समाज के दबे कुचले लोगों तक सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं का पहुचाने का कार्य करूंगा। उन्होंने कहा कि अगर प्रखंड मुख्यालय से जुडी लोगो को किसी तरह की शिकायत व समस्या हो तो वें बेझिझक मेरे पास आयें उनका अविलंब समाधान किया जायेगा।