सगमा: बालू लदे ट्रैक्टर के धक्का लगने से ग्यारह हजार वोल्टेज का बिजली का पोल गिरने से ग्रामीण दहसत में
सगमा:ट्रैक्टर के धके से गिरा ग्यारह हजार बिजली का पोल ग्रामीण दहसत में जीने को मजबूर ।उक्त संबंध में ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार सगमा प्रखंड के पुतुर गांव स्थित भुइयां टोला बड़का पुल के नजदीक मुख्यपथ से सटे गुरुवार के भोर में बालू लदा तेज गति से जा रहे ट्रैक्टर ने ग्यारह हजार बिजली के पोल धाका देते हुए फरार हो गया इस कारण पोल बुरीतरह छतिग्रस्त होकर गिर गया है ।
ग्रामीणों ने आवाज सुनकर घर से बाहर निकले तो देखा कि बिजली प्रवाहित पोल टूटकर जमीन पर गिरा हुआ है इसे देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया ।
ग्रामीणों के द्वारा विभाग को सूचना देने के बावजूद अभीतक पोल से लाईन प्रवाहित हो रहा है जिस कारण किसी अनहोनी को लेकर ग्रामीण भयभीत है जबकि टोला निवासी रमेश यादव के घर के पास हादसा होने के बावजूद घर वाले बाल बाल बच गए हैं मगर बिजली का तार खेत मे गिरने से ग्रामीणों में भय देखा जा रहा है ग्रामीणों का कहना है इसे अविलंब नहीं हटाया गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है ग्रामीणों ने बिजली विभाग से इस तार व पोल को ठीक कराने की मांग कर रहे हैं ग्रामीणों का कहना है कि कोई भी अनजान व्यक्ति या पसु गिरे हुए लाईन की चपेट में आ सकता है ।