डीसी एसपी ने प्रशासनिक एवं पुलिस व यज्ञ समिति के लोगों के साथ बैठक

Share

शांतिपूर्ण तरीके से श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ संपन्न कराने का निर्देश 

 

श्री बंशीधर नगर : डीसी शेखर जमुआर एवं एसपी दीपक कुमार पांडेय ने बुधवार को यहां श्री बंशीधर नगर थाना में प्रशासनिक एवं पुलिस अफसरों व यज्ञ समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पाल्हे जतपुरा में आयोजित श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की तैयारी की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान दोनों अधिकारियों ने प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को शांतिपूर्ण तरीके से श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ संपन्न कराने का निर्देश दिया। बैठक में डीसी ने पीएचईडी, बिजली, स्वास्थ्य, सड़क, परिवहन, नगर पंचायत समेत कई विभागों की बारी-बारी से समीक्षा की तथा पदाधिकारी को यज्ञ में आवश्यक व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ श्री बंशीधर नगर गढ़वा जिले के लिये ऐतिहासिक है। इसे शांतिपूर्ण तरीके से सफल करना हम सभी की जिम्मेवारी है। डीसी ने कहा कि यज्ञ में व्यवस्था में कोई कमी ना हो ना ही आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसपर विशेष रूप से ख्याल रखने का निर्देश दिया। उन्होंने यज्ञ समिति के लोगों से पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर यज्ञ सफल बनाने की अपील की। एसपी दीपक कुमार पांडेय ने पुलिस पदाधिकारियों को यज्ञ के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। एसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को पूरी तन्मयता के साथ बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस यज्ञ समिति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिये तत्पर है। बैठक में एसी पंकज कुमार सिंह, डीएलओ, डीटीओ, एसडीपीओ प्रमोद कुमार केसरी, बीडीओ श्रवण राम, सीओ अरुण कुमार मुंडा, पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार चौधरी, नगर प्रबंधक रवि कुमार समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!