Advertisement

टेम्पो पलटने मझिगावां निवासी अनूप की हुई मौत

Share

 

 

खरौंधी थाना क्षेत्र के मझिगांवा के डीहवार टोला के पास अनियंत्रित होकर एक टेम्पों पलट गई। जिससे टेम्पों में सवार मझिगांवा गांव की सहिया सरोज कुंवर के पुत्र अनुप कुमार चन्दवंशी का इलाज हेतु रांची जाने के क्रम में लातेहार में मृत्यु हो गई। बताते चलें कि घायलावस्था में परिजनों के द्वारा भवनाथपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।जहां पर तैनात चिकित्सक सीएचओ इन्द्रकिशोर विश्वकर्मा ने प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल अनुप को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल से भी रिम्स राँची के लिए रेफर कर दिया गया। रिम्स जाने के क्रम में लातेहार पंहुचते ही मृत्यु हो गई। परिजन मृतक के शव को वापस घर ले आये। मृतक का शव पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी का रो – रोकर बुरा हाल है। मृतक की तीन छोटी छोटी-छोटी लड़कियां हैं। अनूप के पिता की भी कुछ बर्ष पहले ही मृत्यु हो गयी है। वह घर का एकमात्र कमाऊं सदस्य था। घटना की सूचना पाते ही थाना प्रभारी पंकज सिंदूरिया, प्रमुख आभा रानी, विधायक प्रतिनिधि उपेंद्र दास व जितेन्द्र प्रसाद यादव, मुखिया प्रतिनिधि सतीश राम, उपमुखिया प्रतीक द्विवेदी सहित सैकड़ों लोग मृतक के घर पहुँचकर परिजनों को सांत्वना दिया। शव का पंचनामा के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए गढ़वा भेजा गया। घटना के संदर्भ में प्रमुख आभा रानी ने बताया कि यह घटना काफी दुःखद है। घर का एकमात्र कमाऊं सदस्य की मृत्यु हुई है। मृतक की तीन छोटी बच्चियां हैं।परिजनों को सरकार से मिलने वाली सुविधा दुर्घटना मुआवजा, आवास,पेंशन आदि लाभ दिलाई जाएगी। साथ ही उन्होंने पुलिस प्रशासन से कहा कि नवसिखुआ टेम्पों चालक को पकड़ कर उनपर कानूनी कार्रवाई की जाय। ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। मौके पर कृष्णा राम, नारद राम, अरविंद चन्द्रवंशी, सतेंद्र यादव, जाकिर हुसैन, सुजीत कुमार आदि सहित काफी संख्या में भीड़ थी।

 

टेम्पों चालक दिनेश ने बताया कि टेम्पो मझिगावां से खरौंधी जा रहा था। जिसमें दोनों सवारी सवार थे।

मझिगांवा के डीहवार टोला के पास सड़क पर पड़े पत्थर पर टेम्पो चढ़ गया। जिससे अनियंत्रित होकर पलट गई। उसने बताया कि उक्त टेम्पो बैतरी के माहोगड़ई टोला निवासी सुशील यादव की है। जिसमें हम चालक हैं।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!