गढ़वा: भवनाथपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी कन्हैया चौबे सहित दो सौ लोग भाजपा में शामिल
गढ़वा। गुरूवार को सदर प्रखंड के चेतना में आयोजित गढ़वा विधानसभा स्तरीय संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान भवनाथपुर के पूर्व प्रत्याशी कन्हैया चौबे सहित दो से अधिक लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। सभी को प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पार्टी का पट्टा पहनाकर शामिल कराया। इस दौरान कन्हैया चौबे ने कहा की हेमंत सोरेन चुनावी वादा पुरा नही किये इसलिए पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हुए। उन्होंने कहा की पार्टी में शामिल में चुनाव के लिए नही हुआ हूँ, मैं लोगों की सेवा करने के लिए आया हूँ। उन्होंने कहा की मोदी जी का कार्य से हम सभी काफी प्रभावित हैं। कन्हैया चौबे राजनीति की शुरुआत भाजपा से किया था। 2014 के चुनाव में टिकट नही मिलने से नाराज होकर झामुमो में शामिल हो गए थे।
इस दौरान चैंबर की ओर से पूर्व सीएम को चांदी का मुकुट और तलवार देकर सम्मानित किया गया। पार्टी में शामिल होने वालों में कन्हैया चौबे के अलावा मयंक कुमार, आयुष दुबे, चंदन मालाकार, आकाश सोनी, पंकज कुमार, संजीव कुमार, अजय लाल, निखिल कश्यप, कुणाल गुप्ता, मोहित कश्यप, हर्ष सिंह, विक्की कुमार, विशाल गुप्ता, अनुराग गुप्ता, मोहित कुमार, बजरंगी कुमार, रंजन, कामता, द्विव्य प्रकाश, अमित कुमार, कुश कुमार, मोहित कुमार सहित अन्य का नाम शामिल है।