अवैध शराब बनाने वाले की खैर नहीं : थाना प्रभारी
भवनाथपुर।थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी में अवैध रूप से घर मे महूवा शराब चुवाने के सूचना पर छापेमारी कर 80 किलो जावा को नष्ट कर दिया साथ ही कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा दिया।थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय ने बताया कि कोई भी व्यक्ति अगर अपने गांव घर मे अवैध महूवा शराब बनाता है तो जनता पुलिस को सूचित करें उसके विरुद्ध नियम संगत कड़ी करवाई की जाएगी ।यह अभियान पुलिस का लगातार जारी रहेगा।इस मौके पर थाना के एसआई प्रभु मेहता व पुलिस बल शामिल थे।