श्री बंशीधर नगर: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष झामुमो पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष चन्दन ने थामा भाजपा का दामन
झामुमो के पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष सह पंचायत समिति सदस्य संघ भवनाथपुर के प्रखण्ड अध्यक्ष सह भवनाथपुर पंचायत समिति सदस्य चन्दन कुमार ठाकुर ने बंशीधर नगर में आयोजित भाजपा के संकल्प यात्रा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, एवं भवनाथपुर विधानसभा के विधायक भानु प्रताप शाही के समक्ष भाजपा में सामिल हुए।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने चन्दन कुमार ठाकुर को माला पहना कर पार्टी में सामिल कराएं। शामिल होने के बाद चन्दन ने बताया के झामुमो में जब से दो नेता सामिल हुए थें तब से मुझे उपेक्षित कराने का कार्य करते थे। जिस कारण मुझे जनता के कार्य कराने में परेशानी होती थी।इस लिए मैंने जनता के कार्य के लिए भाजपा का दामन थामा है।