भवनाथपुर : बारिश के कारण गिरा मकान

Share

भवनाथपुर। अरसली उतरी पंचायत में पिछले 48 घण्टे से हो रही वारिश के कारण लगभग एक दर्जन कच्चे का मकान क्षतिग्रस्त हो गए। क्षतिग्रस्त हुए मकानों में अधिकतर गरीब परिवार के लोग है जिन्हें आप अपना आशियाना भी ढूंढना पड़ सकता है। क्षतिग्रस्त हुए मकानों में बबलू चौरसिया,सुरेंद्र बियार,बजरंग बियार,अवध बियार,सरजू बियार,महेंद्र बियार,गोपाल बियार,भरत विश्वकर्मा,चन्दन विश्वकर्मा,जितेंद्र विश्वकर्मा,जयमूर्ति कुंवर पति विश्वनाथ भुंइया सहित लोंगो के नाम शामिल है।उक्त पीड़ित परिवार ने प्रशासन से घर मरमती के साथ साथ सरकारी आवास की भी मांग किया है। घटना के बाद पंचायत के मुखिया इसरत जहां ने पंचायत का दौरा कर सभी पीड़ितों को सरकारी सहायता दिलवाने के आश्वासन दिया है।इस मौके पर उप मुखिया दयानन्द प्रजापति,मुखिया पति पिन्टू अंसारी व सभी वार्ड सदस्य शामिल थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!