सगमा: अन्ना हजारे से मिल प्रमुख ने लिया आशीर्वाद
श्याम बच्चन यादव
सगमा:झारखण्ड सरकार के एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम के तहत सरकारी खर्च पर महाराष्ट्र दौरे पर गए सगमा प्रमुख अजय साह ने लोकपाल विधेयक के प्रबल समर्थक व देश के महान समाज सुधारक अन्ना हजारे से मुलाकात कर आशिर्वाद लिया ।
महाराष्ट्र राज्य के दौरे से लौटने के पश्चात प्रखण्ड प्रमुख अजय साह ने बताया कि झारखण्ड सरकार द्वारा पूरे प्रदेश से एक सौ प्रखण्ड प्रमुख को महाराष्ट्र राज्य में जाकर वहां के पंचायती राज्य व्यवस्था के विषय मे जमीनी हकीकत से परिचित कराया गया। इस क्रम में हमलोगों को महाराष्ट्र के रालेगण सीधी गांव जाकर देश के महान समाज सुधारक अन्ना हजारे से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ।
इस क्रम में अन्ना हजारे के प्रेरणा स्रोत से रालेगण सीधी गांव में संचालित विभीन्न सामाजिक कार्यो को देखने समझने का मौका मिला ।
इसके पश्चात प्रमुख अजय साह ने अन्ना हजारे के घर जाकर उनके पैर छूकर आशिर्वाद लिया ।
उन्होंने सरकार के इस पहल को सराहनीय बताते हुए कहा कि इस दौरान हम लोगो का दाल महाराष्ट्र राज्य के गांव मे जाकर सफलता पूर्वक चल रहे पंचायती राज्य व्यवस्था से परिचय कराया गया ।