श्री बंशीधर नगर: अनुमंडल अस्पताल में चलाया गया स्वच्छता अभियान
श्री बंशीधर नगर: अस्पताल कर्मियों ने रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान अस्पताल कर्मियों ने पूरे अस्पताल की साफ-सफाई किया। हालांकि इस दौरान पहुंचे स्वच्छता अभियान के ब्लॉक कॉर्डिनेटर ने कर्मियों द्वारा सफाई के बाद कूड़ेदान में जमा किए गए कचरे को रोड पर गिरा दिया। यह नजारा देख अस्पताल कर्मी भी हक्के बक्के रह गए। बताते चले कि यह कार्यक्रम पर रविवार को राष्ट्रीय स्तर पर चलाया जा रहा है। हर साल 2 अक्टूबर को स्वच्छता एक जन आंदोलन का रूप देने के लिए स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जाता है। स्वच्छ भारत दिवस 2023 की प्रस्तावना के रूप में वार्षिक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान स्वच्छ भारत मिशन शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों इस तरह का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। अस्पताल कर्मियों ने समय से अस्पताल पहुंच कर पूरे परिसर की सफाई की। सभी लोग हाथ मे झाड़ू लेकर कूड़े साफ करते नजर आए।