हेमंत सरकार ने केंद्र सरकार के द्वारा गरीबों के लिए भेजा गया तीन माह का राशन का रैक हल्दिया पोर्ट के रास्ते बांग्लादेश को भेजा – भानू प्रताप शाही
खरौंधी शुक्रवार को विधायक भानु प्रताप शाही ने जल नल योजना के तहत मझिगांवा एवं करिवाडीह पंचायत में लग रहे 9.24 करोड़ की लागत से जल नल योजना निर्माण का भूमि पूजन किया. इस मौके पर मंडल अध्यक्ष संध्याकर विश्वकर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें विधायक भानु प्रताप शाही ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा चलाया जा रहा जल नल योजना के तहत एक-एक घर को पानी देना है. परंतु झारखंड सरकार में बैठे पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री के द्वारा इस योजना के संचालन में विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिसके कारण इस योजना को सही तरीका से धरातल पर उतरने में काफी दिक्कत हो रही है. विधायक भानु प्रताप शाही ने हेमंत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हेमंत सरकार नौ माह को ही एक वर्ष बना रही है. क्योंकि केंद्र सरकार के द्वारा गरीबों को राशन देने के लिए 12 माह का अनाज आवंटन कराया गया. परंतु हेमंत सरकार ने तीन माह का राशन रैक सहित हल्दिया पोर्ट के माध्यम से बांग्लादेश भेज दिया. जिसके कारण राशन वितरण में काफी दिक्कत हो रही है. लोगों का राशन हेमंत सरकार के द्वारा बांग्लादेश भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि हमारे विधानसभा में जल नल के ठेकेदार मनमानी नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चुने गए प्रतिनिधियों का भी दायित्व बनता है कि केंद्र सरकार के द्वारा चलाए जा रहे जल नल योजना में अगर अनियमिता बरती जाती है तो उसको रोक लगाते हुए सही काम कराना चाहिए. उन्हें लोगों के यहां जाकर बताना चाहिए की जल नल योजना में ठेकेदार को कितना बोरिंग करना है. कितने घरों को पानी देना है.अगर ठिकेदार फिर भी मनमानी करते हैं तो उसके लिए हम हैं. कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता इग्यानिसियुसबाड़ा ने किया. इस मौक पर सांसद प्रतिनिधि रामखेलावन पासवान, भगत दयानंद यादव, अरुण कुमार सिंह, रामकृपाल द्विवेदी, जितेन्द्र यादव, उपेन्द्र दास,आनंद चौधरी, कृष्णा यादव, मुखिया मंशा देवी, मुखिया विन्दा देवी, बिनोद सिंह, रामचंद्र सिंह, बिनोद चौधरी, रामनाथ बैठा ,सुनील रोशन, आदि लोग मौजूद थे.