भवनाथपुर: स्वास्थ्य मेला का हुआ आयोजन
सामुदायिक स्वास्थकेन्द्र में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का दूसरा चरण में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन कुमार दास ने फीता काटकर किया गया। मेला में मरीज के लिए विशेष सुविधा का इंतजाम किया गया है इसमें तत्काल 140 लोंगो का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। जिसमें साहियावो के मदद से छूटे सभी ग्रामीण क्षेत्र के लोंगो को आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य दो अक्टूबर तक रखा गया है ।वन्ही ओपीडी में कुल 273लोंगो का इलाज किया गया ।स्वेक्षिक रक्त दान शिविर में कुल 12 यूनिट रक्त लिया गया । जिसकी सुरुवात चिकित्सा पदाधिकारी रंजन दास ने एक यूनिट देकर सुरुवात किया।इसके बाद बीएसएल के सुरक्षा कर्मी सीआईएसएफ के जवान ,केतार थाना के ऐस आई संजय हेम्ब्रम ,युवा व समाज सेवी नित्यानन्द पाठक ने 18वें बार रक्त दान किया ।
इस मौके पर डॉ नीतीश भारती ,डॉ अभिनीत विश्वास , गढवा के एमपी डब्लू प्रदीप कुमार ,जी प्रसाद ,प्रदीप पाठक ,अनुज कुमार ,अनूप कुमार ,धर्मजीत पासवान सहित कर्मी सामिल थे ।