Advertisement

भवनाथपुर: भाजपा मंडल ईकाई के तत्वाधान में निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर लगाया गया

Share

भवनाथपुर। प्रखंड अंतर्गत अरसली दक्षिणी,मकरी एवं बनसानी पंचायत में भाजपा मंडल ईकाई के तत्वाधान में निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर लगाया गया,जहाँ अरसली दक्षिणी सहित तीनों पंचायतों में कुल 145 मरीजों की जाँच नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ पूर्णेन्दु विमल के द्वारा की गई तथा जाँच के उपरांत मरीजों को निःशुल्क दवा उपलब्ध कराई गई। जिन्हें ऑपरेशन की आवश्यकता है उन्हें मेराल स्थित रौशनी अस्पताल में बुलाया गया।

भाजपा मंडल अध्यक्ष सोनाकिशोर उर्फ जयप्रकाश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉक्टर पूर्णेन्दु विमल नेत्र विशेषज्ञ हैं जो राँची के आई कश्यप हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर सहित अन्य अस्पतालों में अपनी सेवा प्रदान करते हैं ,जिनके द्वारा अपने क्षेत्र मेराल में ही हॉस्पिटल खोला गया है जहाँ एक बेहतर सुविधाओं के साथ सेवा दिया जाता है। वैसे मरीज जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करते है जो ईलाज के लिए सामर्थ्यवान नहीं हैं उनका ईलाज आयुष्मान भारत योजना के तहत निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा,जिनके पास बीपीएल कार्ड हो उनका भी निःशुल्क सेवा मिलेगा साथ ही जो परिवार में महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़े हो और समूह से लोन लिए हो उनके परिवार को भी उपरोक्त नेत्र अस्पताल में निःशुल्क ऑपरेशन सहित अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएगी।

इस मौके पर जिला स्वास्थ्य विभाग के जिला प्रतिनिधि सतीश कुमार पाठक,हरिपवन विश्वकर्मा,विजय बियार, रविन्द्र विश्वकर्मा,राजमणी देवी,समोद ठाकुर,सुनील यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!