Advertisement

श्री बंशीधर नगर: शौर्य जागरण यात्रा रथ श्री बंशीधर नगर पहुंची.

Share

श्री बंशीधर नगर :- विश्व हिंदू परिषद की इकाई बजरंग दल के द्वारा चलाए जा रहे देशव्यापी शौर्य जागरण यात्रा कार्यक्रम के तहत गुरुवार को शौर्य जागरण यात्रा रथ श्री बंशीधर नगर पहुंची. यहां श्री बंशीधर मंदिर के खलिहान प्रांगण में विहिप व बजरंग दल की ओर से विशाल धर्म सभा का आयोजन किया गया.धर्म सभा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला व पुरुष शामिल हुए. इस दौरान शौर्य जागरण रथ के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जन्म भूमि अयोध्या से आए विद्वान संत महात्माओं का भव्य स्वागत किया गया.बजरंग दल व दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ताओं के द्वारा सभी संतों, अंगतुक अतिथियों व अयोध्या मंदिर निर्माण में योगदान देने वाले विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ संरक्षक शारदा महेश प्रताप देव तथा स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रित तारकेश्वर पांडे को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.

मौके पर उपस्थित हिंदू भाइयों ने जय श्री राम, जय हनुमान, हर घर भगवा छाएगा, राम राज फिर आएगा, हिंदू हिंदू एक रहे आदि के जमकर लग रहे नारे से पूरा माहौल को गुंजितमान करते रहें. इस अवसर पर झारखंड पूज्य संतो के अध्यक्ष कृष्णा चेतन जी महाराज ने कहा कि हजारों सालों से सत्य सनातन हिन्दू धर्म की शौर्य गाथा को हिन्दू समाज और युवाओं को स्मरण कराने के उद्देश्य से ये यात्रा पूरे देश में निकाली जा रही है.विहिप के वरिष्ठ संरक्षक शारदा महेश प्रताप देव ने कहा कि 76 लड़ाइयों और लाखों बलिदानों के बाद ये सुअवसर आया. हिंदू समाज अगर संगठित रहा तो वह दिन दूर नहीं जब हिन्दू समाज के सारे संकल्प पूरे होंगे और भारत हिन्दू राष्ट्र बनेगा.धर्म सभा को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष राजेश प्रताप देव ने शौर्य जागरण यात्रा के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि सनातन संस्कृति अवैध धर्मांतरण और लव जिहाद जैसे मुद्दों से देश को अवगत कराने एवं समाज में जंग जागरण के लिए देशभर में शोर जागरण यात्रा निकाली जा रही है.यह यात्रा पूरे हिंदुओं को जगाने का काम करेगा. समाजसेवी कमलेश्वर पांडे ने कहा कि यात्रा के माध्यम से सनातन धर्म की रक्षा ही यात्रा का मुख्य उद्देश्य है.उन्होंने कहा कि आज भारतवर्ष के हिंदुओं को मिलकर सनातन की रक्षा के लिए पहल करनी चाहिए.पूरे भारतवर्ष में जिन लोगों ने सनातन की रक्षा के लिए अपनी बलिदान दे दी है, हम उन महापुरुषों को उनके जीवनी को देश की कोने – कोने में पहुंचने का काम करेंगे.इसी उद्देश्य के तहत पूरे देश में देशव्यापी शोर जागरण रथ यात्रा निकाली जा रही है जो पूरे शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में घूम-घूम कर लोगों को इसके बारे में बताएगी.श्री देव ने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि आगामी 8 अक्टूबर को रांची स्थित धुर्वा के जगन्नाथ मैदान में हिंदू महासम्मेलन का आयोजन किया गया है. श्री बंशीधर नगर से हिंदू भाइयों के लिए एक बस प्रस्थान करेगी. जिसमे अधिक से अधिक लोग महासम्मेलन में भाग लेने के लिए चलने को कहा गया.

धर्म सभा के मौके पर केंद्रीय अधिकारी वीरेंद्र कुमार, पलामू विभाग मंत्री विमल कुमार, जिला अध्यक्ष राजेश प्रताप देव, नगर उतरी अध्यक्ष गौरव पांडे,दुर्गा वाहिनी के पलामू व गढ़वा के जिला अध्यक्ष रेणु देवी, निशा कुमारी, नंदनी कुमारी नंदनी कुमारी,रानी जयसवाल, काजल जायसवाल, उत्कर्ष जायसवाल, राहुल जायसवाल, अभिषेक तिवारी, अनुज कुमार चंद्रवंशी, बॉबी जायसवाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित है.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!