Advertisement

रघुवर दास पर सरयू रॉय ने लगाया आरोप, जानिए क्या बोले सरयू…

Share

जमशेदपुरः विधायक सरयू राय ने अपने सोशल साइट के माध्यम पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पर हमला बोला है. अभी हाल में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के घर में लगी इनोवा क्रेस्टा का मामला ठंडा हुआ भी नहीं था कि फिर दूसरी कार के साथ पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने अपने सोशल साइट में लिखा है कि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास आज कल फाॅर्च्यूनर कार नंबर JH05CR 0011 से घूम रहे हैं. यह कार किसकी है? 1फरवरी 2017 को निबंधित अनिदेव इंफ़्रास्ट्रक्चर,प्रा. लि. के साथ इसका क्या संबंध है. कार का असली मालिक कौन है, कार खरीदी में किसने कितना नगद, कितना चेक दिया है.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!