गढ़वा: एसपी से मिले गढ़वा चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी, समस्याओं से कराया रूबरू
गढ़वा: गढ़वा जिला चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के तत्वाधान में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय से शिष्टाचार मुलाकात कर अंग वस्त्र,पुष्प गुच्छ एवं बाबा बंशीधर की तस्वीर भेंट की। इसके उपरांत एसपी गढ़वा,नगर उटारी एवं मझीआव की समस्याओं से रूबरू हुए।
इधर व्यवसाई अशोक सेठ के द्वारा हाल में नगर उन्टारी में हुए किडनैपिंग की घटना को रखा गया। जिसके उपरांत नगर ऊंटारी में टाइगर मोबाइल के द्वारा शहर में गस्ति का प्रस्ताव रखा। जिसे त्वरित करवाई करते हुए दो टाइगर मोबाइल वाहन उपलब्ध कराने की बात कही गई। वहीं नगर ऊंटारी में जाम की समस्या को भी रखा गया। मौके पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के जिला अध्यक्ष बबलू पटवा, महामंत्री राजकुमार सोनी, अशोक सेठ,आनंद कमलापुरी, अजय केसरी ,सत्येंद्र केसरी उर्फ सोनू बाबू ,पूनमचंद कांस्यकार,राकेश पाल, विनय जायसवाल उर्फ़ नेताजी, मनीष कमलापुरी ,अरुण सोनी, प्रवीण सोनी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।