सगमा: पीडीएस दुकानदार और लाभुक के बीच हुआ मारपीट, मामला पहुंचा थाना
श्याम बच्चन यादव
सगमा : प्रखंड में पीडीएस दुकानदार व लाभुक के बीच मारपीट के बाद थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने का मामला प्रकाश में आया है । उक्त मामला सगमा प्रखंड के सोनडीहा गांव के डीलर सोनिया देवी के साथ उसके परिजनों पर सोनडीहा उत्तरी के लाभुक चिंता देवी पति मुनु पासवान के बीच बुधवार की है।
इसके संबंध में चिंता देवी ने धुरकी थाना में एक आवेदन दिया है। थाना में दिए गए आवेदन में उल्लेख किया है कि मैं बुधवार को अपने डीलर सोनिया देवी के पास राशन लेने गई थी महिला सामाख्या सोसाइटी की डीलर सोनिया देवी के द्वारा दो माह का अंगूठा लगाकर एक माह का राशन दिया जा रहा था इस पर मैं बोली कि एक माह का राशन लेने के लिए मैं दो माह पर अंगूठा नहीं लगाउंगी इस पर सोनिया देवी मुझपर दबाव डालकर दो माह पर अँगूठा लगाने के लिए बोलने लगी इसका मैं विरोध किया तो सोनिया देवी एवम उसके पति उमेश राम, पुत्री सुगनी कुमारी, विकास राम, पिता विजय राम राजपति देवी पति विजय राम कविता कुमारी पिता विजय राम सभी निवासी सोनडीहा ने मुझपर जानलेवा हमला करते हुए मेरे बाल पकड़कर घसीटते हुए मारपीट करने लगे इस घटना में मेरे गले में पड़ा चांदी का चैन लगभग सात हजार रुपए भी छीन लिया।
इस घटना में मुझे गला दबाकर मारने की कोशिश भी किया गया। इस बीच घटना स्थल मर उपस्थित लोगों ने बीच बचाव किया तो मैं वहाँ से किसी प्रकार भागकर अपना जान बचाई। इसे देखते हुए घटना में शामिल उपरोक्त सभी लोगो पर प्राथमिकी दर्ज कर उचित करवाई करते हुए मुझे न्याय दिलाने की कृपा किया जाए। इस संबंध में थाना प्रभारी सदानंद कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।