श्री बंशीधर नगर: पैगंबर साहब ने दुनिया को मोहब्बत, भाईचारा अमन एवं शांति का पैगाम दिया :ताहिर
जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्योहार आपसी भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया
श्री बंशीधर नगर अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्योहार आपसी भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। प्रखंड क्षेत्र के चेचारिया,नगर ऊंटरी,बरडीहा,कुशदण्ड,नरही,कधवन,कोलझिकी,सोनबरसा,सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस भव्य तरीके से निकला गया।
नगर ऊंटरी में रसूलल्लाह का घर गुंबदे खजरा और अल्लाह के घर खाने ए काबा का खूबसूरत नक्शा फूलों से सजाकर जुलूस चेचरिया स्थित कर्बला गोसिया मस्जिद से निकलकर मुख्य बाजार होते हुए भवनाथपुर मोड जंगीपुर तक गाजे बाजे साथ निकला गया। पुनः मुख्य पथ होते हुए लड़की स्कूल के समीप पहुंच कर सलातो सलाम पढ़ने के बाद कार्यक्रम को समापन किया गया। इधर बरडीहा जमा मस्जिद से जुलूस निकलकर बरडीहा बंबा ठरका सहित आने गांव में जश्ने ईद मिलादुन नबी का जुलूस निकाला गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने सरकार की आमद मरहबा, दिलदार की आमद मरहबा, नारे तकबीर नारे रिसालात सहित नारे लगाए। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में शामिल लोगों ने फूल की वर्षा किया साथ ही इस्लामी झंडे के साथ तिरंगा झंडा के भी लेकर लोग घूमते नजर आए। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में झामुमो नेता ताहिर अंसारी ने कहा कि हम सभी लोगों को मोहम्मद साहब के बताए हुए मार्गो पर चलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस्लाम धर्म त्याग और प्रेम का संगम है उन्होंने कहा कि पैगंबर साहब ने दुनिया को मोहब्बत, भाईचारा अमन एवं शांति का पैगाम दिया। अंजुमन कमेटी सदर तौहीद खान सभी लोगों को ईद मिलादुन्नबी मुबारकबाद दिया। शोएब आलम उर्फ गुड्डू एवं इमरान आलम उर्फ गुड्डू के द्वारा रसूलल्लाह का घर गुंबदे खजरा और अल्लाह के घर खाने ए काबा का खूबसूरत नक्शा बनवाया गया था जो जुलूस में काफी खूबसूरत रहा।
इधर जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केसरी, इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह,थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह के द्वारा लगातार क्षेत्र में भ्रमण करते नजर आए।
मौके पर झामुमो अनुमंडल अध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडेय,अमरनाथ पांडेय, अंजुमन कमेटी के सदर तौहिद खान सरपरस्त शमीम खान,प्रतिष्ठित व्यवसाय अमीन खान युवा समाजसेवी लालबाबू खान, तस्लीम खान सीनियर, शोएब आलम गुड्डू,इमरान आलम उर्फ गुड्डू,पप्पू खान,महमूद आलम सीनियर,मुराद खान,फुलटून खान,अंसार खान,हैदर खान,समसुल सिदिकी,नेपालि खान,तस्लीम खान,शकील अहमद,खुर्सीद खान,मौलाना अब्दुल कादिर, मौलाना पैगाम रजा,मौलाना एजाज अंजुम,मौलाना आबिद हुसैन,सलाहू खान,सद्दाम आलम,तुफैल आलम गब्बर,बाबू खान,दिलनवाज खान, सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्म के लोग शामिल थे। इधर बरडीहा जुलूस में मुश्ताक अहमद शेख,ताहीर हुसैन, राहत हुसैन,शमीम अख्तर,मसउवर अंसारी,अमीर हसन अंसारी, अफ़रोज़ आलम,हाफिज मनउवर,मौलाना नेमतुल्लाह,हाफिज सैफुल्लाह,कलाम अंसारी,मकबूल अहमद, वकील अहमद,नसीम अंसारी,रइस,दिलशाद, इंतजार, रासिब,अहमद, समसिर अजीजी,मकसूद रजा,परवेज आलम,अप्पू सुमंत,सहित अन्य लोग मौजूद थे।