भवनाथपुर: दुर्गापूजा को लेकर जय मां भवानी क्लब की बैठक
भवनाथपुर। कैलान पंचायत भवन मे रविवार को दुर्गापूजा को लेकर जय मां भवानी क्लब की बैठक मुखिया सुकनी देवी अध्यक्षता में की गई। इस वर्ष दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाने को लेकर कमेटी का गठन किया गया।सर्वसम्मति से अध्यक्ष नन्हक यादव, उपाध्यक्ष अनिल यादव,सचिव अयोध्या साह,सह सचिव शिव कुमार साह, कोषाध्यक्ष प्रसनजीत यादव,सूचना प्रभारी विशाल पटेल,सुरक्षा प्रभारी उमेश यादव, संरक्षक राम प्रताप यादव, श्याम बिहारी यादव, राजमोहन यादव, विमलेश यादव,नगीना यादव, चंद्रदेव साह,सुरेंद्र यादव,संजय यादव, स्वच्छता प्रभारीदुखी यादव,सह स्वच्छता प्रभारीराकेश पासवान,सदस्य विजय बैठा,रघुवंश यादव,बैजनाथ यादव,संजू यादव,अरविंद यादव,रोहित यादव,रामाधार यादव, परीखा कोरवा,चंदन यादव, गुलाबचंद कोरवा,आलोक यादव, विकास यादव,उदय यादव, विनोद साह को बनाया गया।इस मौके पर गुलजारी साह,विष्णु देव यादव, जितेंद्र यादव, अमिरका भूइयां,नागेंद्र साह,शंकर कोरवा,उपेंद्र यादव, विमलेश यादव,गोरख भुइयां, उपेंद्र यादव शहीद कई लोग उपस्थित थे।