खरौंधी : अवैध बिजली जलाते धराये, हुई एफआईआर
खरौंधी: थाना क्षेत्र के करिवाडीह एवं सूंडी, पिपरी में बिजली विभाग के एसडीओ दीपक कुमार आदेशानुस कनीय अभियंता गुणवंत कुमार के नेतृत्व में बिजली चोरी के खिलाफ सघन छापामारी कर 10 लोगों को अवैध रूप से बिजली जलाते हुए पकड़ा गया।
बिजली विभाग के एसडीओ एवं कनियाभियन्ता ने खरौंधी थाना में बिजली मिस्त्री इंदल राम से थाना आवेदन दिला कर प्राथमिकी दर्ज करने का आग्रह किया। बिजली विभाग के कनीय अभियंता गुणवंत कुमार ने आवेदन में उल्लेख किया है कि बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर विद्युत ऊर्जा चोरी के रोकथाम के लिए सघन छापामारी दल का गठन किया गया छापामारी दल में जेई गुणवंत कुमार के नेतृत्व में खरौंधी प्रखंड के करिवाडीह एवं सूंडी पिपरी में जांच किया गया।
जिसमें 10 लोग अवैध रूप से बिजली चोरी करते पकड़े गये जिसके विरुद्ध थाना में आवेदन देकर ऊर्जा चोरी अधिनिय के तहत करवाई करने का आग्रह किया गया।वही जेई गुणवंत कुमार ने आवेदन में उल्लेख किए हैं कि इन सभी 10 लोगों के ऊपर 65000हजार रुपये का अर्थदण्ड लगया गया है। बकाया बिजली बिल 21715रुपये का आवेदन में उल्लेख किए हैं, जुबैदा बीबी 6000₹,अहमद अली6000₹,सहीद अंसारी5000₹ एवं बकाया बिजली बिल16292₹,लाल साहेब यादव 6000₹,मीना देवी 7200₹,अवधविहारी राम7200₹ एवं बकाया बिजली बिल5423₹,रविन्द्र गुप्ता6000₹,गोपाल राम7200₹, रामप्रवेश राम7200₹, महगू राम 7200₹
गुणवंत कुमार ने बताया कि सभी लोगो के घर से बिजली के तार को जब्त किया गया है। उपरोक्त दोषियों के उर विद्युत ऊर्जा चोरी की प्राथमिकी दर्ज करते हुऐ भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135/138 धारा के अनुसार प्राथमिकी के लिए खरौंधी थाना भेजा गया है। छापामारी दाल में शामिल लोग इंदल राम, अमल राय, रिंकू राम ,अरविंद मेहता ,इंदुभूषण विश्वकर्मा,योगेन्द्र प्रजापति,
थाना प्रभारी अभय कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है आवेदन के आलोक में करवाई की जाएगी।