खरौंधी: प्रखंड में 281 नवसाक्षरों ने दी बुनियादी परीक्षा, कई महिलाएं दुधमहें बच्चों के साथ आई थी परीक्षा देने
खरौंधी: नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत रविवार को खरौंधी प्रखंड के 9 पंचायतों में आयोजित आकलन सह जांच परीक्षा संपन्न हुई। इसमें कुल 306 नवसाक्षरों को परीक्षा में शामिल कराने का लक्ष्य रखा गया था।परीक्षा में 228 महिला एवं 53 पुरुष कुल 281 नवसाक्षर परीक्षा में सम्मिलित हुए। पंचायत मुख्यालय स्थित सरकारी विद्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाया गया था। संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापकों ने केंद्राधीक्षक के रूप में परीक्षा संपन्न कराई। वहीं साक्षरता प्रेरक वीक्षक की भूमिका में कार्य किए। परीक्षा के दौरान संबंधित प्रखंड के प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक रंजु गुप्ता ने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त बनाने में अहम भूमिका निभाई। इस दौरान उन्होंने केंद्राधीक्षक व वीक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए। कई महिलाएं दूधमहें बच्चों के साथ परीक्षा देने आई थी जिसमें पता चलता है की लोगों में पढ़ाई के लिए जागरूकता आई है। खरौंधी प्रखंड में नवसाक्षरों की आकलन सह जांच परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। प्रखंड में 281 नवसाक्षरों ने परीक्षा दी।इस दौरान केंद्राधीक्षक मनोज कुमार,कामेश्वर प्रसाद सिंह,राजनंदन राम,मोतीचंद जायसवाल, गोविंद उराँव,नसीम अंसारी,राघवेंद्र बिहारी,सतेंद्र दास, जितेंद्र सिंह वीक्षक अखिलेश साह, पुनमलता कुमारी,रिंकू कुमारी,माया आजाद,सलोना कुमारी,संगीता देवी,स्वीटी देवी,नजरे आलम,इंदु देवी, लीलावती कुमारी,रविता कुमारी,संध्या कुमारी,अशोक ठाकुर,सुशील यादव,बिनोद चौधरी सहित सभी वीक्षक,एमटी,भीटी उपस्थित थे।