रमना: गढ़वा जिला मुखिया संघ की बैठक

रमना: गढ़वा जिला मुखिया संघ की बैठक पंचायत भवन रमना के सभागार भवन में किया गया.बैठक की अध्यक्षता प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष अजीत कुमार पांडेय ने किया.बैठक में मुख्य रूप से जिला मुखिया संघ के मजबूती तथा आम ग्रामीण जनता के अपेक्षित योजनाओं को लेकर व पंचायती राज व्यवस्था योजनाओं के पूरा करने सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई.इस अवसर पर गढ़वा प्रखंड संघ के अध्यक्ष बसंत चौबे ने कहा की जनता के मांग के अनुसार सरकार पंचायत प्रतिनिधियों के साथ अनदेखी कर रही है.अन्य प्रदेशों में मुखिया प्रतिनिधियों को कई सुविधा मिलती है.वही मेराल मुखिया प्रखंड अध्यक्ष रामसागर महतो ने कहा की राज्य सरकार को ग्रामीण जनता के मांग के अनुरूप आगे बढ़ाना चाहिए ताकि उनकी मांगे पूरा किया जा सके.रमकंडा मुखिया अध्यक्ष श्रवन प्रसाद कमलापुरी ने कहा की मुखिया संगठनों का उद्देश्य ग्रामीण जनता के उद्देश्य को पूरा करना है.वही विशुनपुरा मुखिया संघ के अध्यक्ष ललित किशोर सिंह ने कहा की जल्द ही जिला मुखिया संघ के गठन की जाएगी.कहा की उसके बाद जनता की जन समस्याओं को लेकर सही प्लेटफॉर्म पर आवाज उठाने का काम किया जाएगा.कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन सदर मुखिया दुलारी देवी ने किया.मौके पर मडवानिया मुखिया स्वीटी वर्मा, सिलीदाग मुखिया अनीता देवी,बहियार कला मुखिया सावित्री देवी,बहियार खुर्द मुखिया सोनी देवी भगोडीह मुखिया रीता देवी सहित कई लोग मौजूद थे.