करंट लगने से 23 वर्षीय किसान की मौत, परिजनों में पसरा मातम
लोहरदगाः लोहरदगा जिले के कैरो थाना क्षेत्र में मंगलवार को बिजली का करंट लगने से एक किसान मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैरो थाना क्षेत्र के टाटी निवासी धुचा उरांव के 23 वर्षीय पुत्र जलेश्वर उरांव उर्फ कार्तिक उरांव की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि जलेश्वर उरांव कोयल नदी किनारे अपने खेत में सब्जियों की सिंचाई के लिए पंप जोड़ने गया था, जहां वह बिजली के तार की चपेट में आ गया, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक के परिवार में उसकी पत्नी और लगभग दो वर्षीया पुत्री है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।