रमना: दो दिनों से डेंगू व पीलिया जैसे बीमारी के चपेट में आने से युवक का निधन
रमना
मेराल थाना क्षेत्र निवासी असलम अंसारी के शुक्रवार को वाराणसी निजी अस्पताल में इलाज के दौरान आकस्मिक निधन के बाद स्थानीय दुकानदारों ने दो मिनट का मौन धारण कर शोक जताया.मालूम हो कि सीताराम मानस मंदिर समीप ज्योति ऑटो पार्ट्स दुकान में पिछले दो वर्षो से मैकेनिक का कार्य करता था.पिछले दो दिनों से डेंगू व पीलिया जैसे बीमारी के चपेट में आने के बाद गुरुवार को वाराणसी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.जिसके क्रम में उनका निधन हो गया.इस दुखित घटना के बाद दुकानदार प्रद्युमन कुमार,डाक्टर एस डी खान,ललन चंद्रवंशी अनूप कुमार आदि ने बताया की असलम अंसारी एक सरल,स्वभाव के साथ हसमुख ईमानदार लड़का था.जिसके निधन से काफी क्षति हुई है.मौके पर रवि गुप्ता,अमन खान,गुडु मिस्त्री,करीमन खान,अरविंद कुमार,राजू कुमार,श्रीराम ठाकुर,राहुल कुमार,दिनेश गुप्ता सहित अन्य लोगो का नाम सामिल है.