ड्रीम एलेवन गेम से चंदनी पंचायत का गरीब युवक ने जीता ढ़ाई लाख रुपये
ड्रीम एलेवन गेम से चंदनी पंचायत का गरीब युवक ने जीता ढ़ाई लाख रुपये
खरौंधी प्रखंड के चंदनी गांव निवासी मनु मेहता के पुत्र अवनीश कुमार मेहता ने ड्रीम एलेवन एप मे टी टेन क्रिकेट मैच मे अपना टीम बनाकर ढ़ाई लाख रुपये जीता है. युवक अवनीश कुमार मेहता ने बताया कि वह खेतों मे काम करते करते ड्रीम एलेवन एप मे कोई भी टीम लगा देता था. उसने बताया कि ड्रीम एलेवन ऐप मे टी टैन मैच मे अपना टीम बनाया था. उस वह अपने खेत मे किसानी का काम कर रहा था. इसी बीच टीम लगाकर मोबाइल घर पर रख दिया था. खेत से घर लौटने के बाद ड्रीम एलेवन ऐप खोला तो देखा और शाम को वह सो गया जब 12:00 बजे रात में उठकर देख की मेरा टीम ढ़ाई लाख रुपया जीत गया है. ड्रीम एलेवन के द्वारा 74200 रुपये टीडीएस काट कर उसके खाता मे
वह अकाउंट में 175799 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिया है.अवनीश ने पैसा खाता मे आने के बाद काफी खुश था. उन्होंने कहा कि उम्मीद नहीं था कि हमारा टीम एक नंबर पर रहेगी.उसने बताया कि एक वर्षो से ड्रीम एलेवन मे टीम लगाता था.अभी तक सात हजार रुपये घर से टीम बनाने मे लगा चुके थे.